शादाब हुसैन – संवादता
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा अपराध रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे Operation Evening Storm अभियान के अन्तर्गत SSP उधम सिंह नगर द्वारा अपने नेतृत्व में SP City, CO City, CO पंतनगर CO Operation व भारी पुलिस बल के साथ टीमें बनाकर रुद्रपुर की पोश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी में छापेमारी कर सत्यापन अभियान चलाया था। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा मेट्रोपोलिस सिटी के टावर नं0 H-09 FLAT नं0-02 में छापेमारी की तो फ्लैट में दो व्यक्ति गौरव चंद ब अजय कुमार को कूटरचित फर्जी मार्कशीट, डिग्री, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, व कूटकरण के उपकरण के साथ पकड़ा अभियुक्तगण के विरुद्ध संगीन धाराओ के अन्तर्गत थाना पंतनगर में FIR No 216/ 22 धारा धारा 34, 420, 467, 468, 471, 474, 120बी भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा गया था।
पूछताछ में पता चला कि पकडे गए दोनो लडके आवास विकास स्थित कीरत ट्रेडिंग कंपनी के मालिक नवदीप सिंह भाटिया उर्फ पवन व उसके साथियों के साथ मिलकर William Carey University, Shillong (Meghalaya) की फर्जी मार्कशीट, डिग्री, माईग्रेशन, प्रोविजनल ट्रांसक्रिप्ट सर्टिफिकेट आदि तैयार करते हैं। गैंग का सरगना नवदीप भाटिया अभियोग पंजीकृत होने बाद से ही फरार चल रहा था जिसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिस पर SSP महोदय द्वारा SP City, CO पंतनगर के पर्यवेक्षण तथा SHO पंतनगर व SO दिनेशपुर के नेतृत्व में अभि की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन भी कर अभि0 पर 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था। दिनांक 24.11.2022 को SO दिनेशपुर St अनिल उपाध्याय को अभि0 नवदीप भाटिया के विषय में महत्त्वपूर्ण सूचना मिली जिस पर उनके द्वारा चौकी प्रभारी सिडकुल के साथ घेराबंदी कर अभित नवदीप भाटिया को संजयवन के जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभि0 की निशानदेही पर भारी मात्रा में फर्जी डिग्रीयां व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं साथ ही घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा थार नंबर UK06BC3377 को भी पुलिस द्वारा गाजियाबाद से बरामद कर लिया है।
अभियुक्त ने पूछताछ में कई महत्वपूर्ण बातें भी बताई हैं जिन्हें भी Investigation भी शामिल किया जाएगा। अभियुक्त द्वारा फर्जी डिग्रीया बेचकर काफी संपत्ति अर्जित की हैं जिसके विषय में भी जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तः*
नवदीप सिंह भाटिया उर्फ पवन पुत्र गुरशरण सिंह भाटिया उम्र 33 वर्ष मूल निवासी वार्ड नं0 7 गुलागा भिन्डारा निकट नगर पंचायत आफीस थाना न्यूरिया पीलीभीत उ0प्र0 हाल निवासी टावर नं0 C-1-1 फ्लैट नं0-02 मेट्रोपोलिस सिटी थाना पंतनगर उधम सिंह नगर
*बरामद सामान का विवरण:-*
1. PROVISIONAL DEGREE CERTIFICATE के 05 पेड़- रजिस्टर जिसमें प्रत्येक रजिस्टर में 100 ब्लैक प्रतियां हैं। 2. William Carey University Zoram Villa, Bomfylde Road Shillong 793001 (India) के 04 ब्लैक लेटर पैड़
3. William Carey University Shillong-Meghalaya – India के ब्लैक डिग्री पेपर कुल 172
4. William Carey University Zoram Villa Bomfylde Road Shillong- 793001 (India) अंकित लिफाफो से भरी दो गत्ते के पेटियां जिसमें एक में 588 व दूसरी पेटी में 290 कुल 878 लिफाफे
5. William Carey University Zoram Villa, Bomfylde Road Shillong- 793001 (India) अंकित छोटे लिफाफो का बंडल कुल संख्या 219
6- WILLIAM CAREY UNIVERSITY SHILLONG MEGHALAYA, For Lovely Education Mission Auth. Signatory, हस्ताक्षर अपठित, NUMERIC कुल 05 मुहरे
7- 01 ब्लैक MIGRATION CERTIFICATE पैड
8- Controller (Exam.) WCU की मुहर व हस्ताक्षर वाला 01 PROVISIONAL DEGREE CERTIFICATE पैड रजिस्टर
9.William Carey University Shillong-Meghalaya India की तैयारशुदा फर्जी मार्कशीट कुल
29
10.William Carey University Shillong-Meghalaya India की तैयारशुदा डिग्री सर्टिफिकेट
कुल 20
11. Canada देश के स्थान का पता व William Carey University Shillong-Meghalaya- 793001 (India) कुल 15
12. 01 कार (महिंद्रा थार) बरमाद
*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*