बाबा साहब का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत: सांसद अजय भट्ट।

बाबा साहब का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत: सांसद अजय भट्ट।
ख़बर शेयर करें -

बाबा साहब का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत: सांसद अजय भट्ट।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

गौलापार (लालकुआं)। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर लालकुआं विधानसभा के गौलापार मंडल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  नो पार्किंग जोन में नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई, 34 वाहन चालकों के खिलाफ चालान।

श्री भट्ट ने गौलापार के सुल्तानपुरी में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश को सिर्फ संविधान ही नहीं दिया, बल्कि सोचने, बोलने और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की शक्ति भी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक में जीएसटी अनियमितताओं पर चिंता, स्कूल और टूरिज्म सेक्टर पर जांच की मांग।

सांसद भट्ट ने कहा, “डॉ. अंबेडकर का जीवन हम सभी के लिए सतत प्रेरणा है। उनका दिया गया संदेश — ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ — आज भी उतना ही प्रासंगिक और प्रेरणादायक है।”

इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता के संकल्प को दोहराया गया।