कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस को बड़ी सफलता, चार वारंटियों को किया गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
लालकुआं (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली लालकुआं व थाना चोरगलिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीमों ने अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल व थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने यह कार्यवाही की।
कोतवाली लालकुआं द्वारा की गई कार्रवाई:
दिनांक 14 अप्रैल 2025 को माननीय न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज हल्द्वानी तथा परिवार न्यायालय हल्द्वानी से जारी गैर जमानती वारंटों के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
-
राजा परिहार पुत्र नैन सिंह, निवासी राजीवनगर प्रथम, बिंदुखत्ता, लालकुआं, को धारा 279/323/504/506 आईपीसी के मुकदमे (CC NO – 1922/2021) में उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
-
विजय भट्ट पुत्र हरीश भट्ट, निवासी राजीव नगर प्रथम, कार रोड, बिंदुखत्ता, को धारा 125(3) दंप्रस से संबंधित प्रकीर्ण फौजदारी वाद संख्या-236/24 में उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
-
उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह
-
कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला
-
कांस्टेबल दिलीप कुमार
थाना चोरगलिया द्वारा की गई कार्रवाई:
चोरगलिया पुलिस टीम ने दो वारंटियों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया:
-
योधराज पुत्र चतुरराम, निवासी नयांगांव कटान, उम्र 55 वर्ष, फौ0वा0सं0- 3319/2024, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम।
-
सुरेश सिंह बिष्ट पुत्र खीम सिंह, निवासी खोलाबाजार, उम्र 42 वर्ष, फौ0वा0सं0- 3318/2024, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
-
उप निरीक्षक राजेश जोशी, थानाध्यक्ष चोरगलिया
-
कांस्टेबल भारत भूषण
-
कांस्टेबल जगदीश सिंह
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराधियों व वारंटियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।










