
हल्द्वानी के भार्गवी रावत और कनिष्क जोशी का 38वें राष्ट्रीय खेलों में चयन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी: शहर के युवा खेल प्रतिभाओं के लिए गर्व का क्षण है। सागर किड्स केयर स्कूल, हल्द्वानी की छात्रा भार्गवी रावत और डीपीएस हल्द्वानी के छात्र कनिष्क जोशी का चयन 38वें राष्ट्रीय खेलों में मॉडर्न पेंटाथलॉन प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार में 8 फरवरी से 14 फरवरी 2025 के बीच आयोजित होगी। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से उनके स्कूल और हल्द्वानी के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
मॉडर्न पेंटाथलॉन एक बहु-विषयक खेल है जिसमें फेंसिंग, तैराकी, घुड़सवारी, लेज़र-रन (दौड़ + शूटिंग) जैसी चुनौतियाँ होती हैं। भार्गवी और कनिष्क की इस सफलता ने उत्तराखंड की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।
प्रशिक्षकों और परिवार ने दी शुभकामनाएँ
उनके कोच और परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हल्द्वानी के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों खिलाड़ी अपने उम्दा प्रदर्शन से उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बढ़ती भागीदारी
गौरतलब है कि इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड कर रहा है, जिसमें विभिन्न खेलों के आयोजन किए जाएंगे। ऐसे में राज्य के खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा।

