पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी कल और परसों रामनगर में करेंगे जनसंपर्क।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी कल से दो दिन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जनसंपर्क, रोड शो, जन मिलन और सभाओं में भाग लेंगे तथा दस अप्रैल को मालधन चौड़ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा विधानसभा मीडिया प्रभारी गणेश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बलूनी मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे रामनगर विधानसभा की सीमा पर मोहान से प्रवेश करेंगे, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत के बाद जन मिलन किया जायेगा। वहां से साढ़े तीन बजे सुंदरखाल, गर्जिया होकर चार बजे ढिकुली, रिंगोड़ा होते हुए साढ़े चार बजे आमडंडा पहुंचेंगे। शाम पांच बजे लखनपुर सब्जी मंडी में जनसभा और जनमिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट और विधानसभा प्रभारी प्रताप बोरा ने आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के लिए पदाधिकारियों की बैठक की और सभी को मालधन चौड़ जनसभा तथा प्रत्याशी के दौरे को सफल बनाने की अपील की। चुनाव कार्यालय प्रभारी ब्रह्मदेव झा ने कहा कि नौ अप्रैल को शाम छह बजे से चोरपानी, कानिया, हिम्मतपुर डोटियाल, सेमलखालिया, बासीटीला, लक्षमपुर ठेरी, धनखोला, करनपुर, गोरखपुर होते हुए बैड़ाझाल से चोरपनी चौराहे पर स्वागत तथा जन मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अगले दिन बुधवार को विधायक आवास पर जन मिलन के बाद जोहीपुरा, मंगलार, जासागंजा, चिलकिया टांडा फिल्म दारा यशवंत नगर ललितपुर थारी बेरिया हलवा गौशाला मोड होते हुए मलधन गोपाल नगर में जन्मिलन और स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत , मदन जोशी तथा दीपा भारती ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में रहने का आह्वान किया है।
*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मालधन में दस अप्रैल को चुनावी रैली*
रामनगर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे मांलधन के डिग्री कॉलेज मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित करके पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में वोट मांगेंगे इस दौरान राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और गढ़वाल संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी भी मौजूद रहेंगे पार्टी ने अपने तीनों मंडलों के कार्यकर्ताओं से जनसभा में पहुंचने की अपील की है।इस दौरान पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी सभा को संबोधित करेंगे।