ब्रेकिंग न्यूज़ हल्दुचौड़ : “छात्र महासंघ उपाध्यक्ष की आत्मदाह की चेतावनी:  हाथ में पेट्रोल की बोतल होने से क्षेत्र में माचिस सनसनी।

ख़बर शेयर करें -

“छात्र महासंघ उपाध्यक्ष की आत्मदाह की चेतावनी:  हाथ में पेट्रोल की बोतल होने से क्षेत्र में माचिस सनसनी।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हल्दुचौड़।

लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में भाजपा के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय की छत पर बैठे धरने पर आत्मदाह की भी दे डाली चेतावनी। हाथ में पेट्रोल की बोतल होने से क्षेत्र में माचिस सनसनी। पुलिस प्रशासन भी मौके पर। पुलिस द्वारा छीनी गई पेट्रोल की बोतल।

यह भी पढ़ें 👉  आशा कार्यकर्ताओं ने नियमितीकरण और मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर दिया धरना।

महाविद्यालय में अब जाकर प्रशासन हुआ छात्रों की मांगों को सुनने के लिए तैयार, पुलिस कर रही वार्ता की कोशिश । छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा का कहना है कि छात्र गरीब परिवार से आते हैं और महाविद्यालय में आकर विश्वविद्यालय महाविद्यालय छात्रों का कर रहे शोषण।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से प्रकाश झा की मुलाकात: उत्तराखंड में फिल्मांकन की जताई रुचि

 

इस शोषण को बंद नहीं किया तो करेंगे आत्मदाह ,आत्मदाह की धमकी से प्रशासन के फूल हाथ पाव। सचिन बोले छात्र हितों के लिए जान भी देने पड़े तो मुझे है मंजूर क्योंकि गरीब परिवार से उठकर मुझे महासंघ उपाध्यक्ष बनाने में छात्रों का एहम योगदान इसके लिए अपनी जान देकर भी चुकाऊंगा कर्ज।