कालाढूंगी पुलिस द्वारा महिला का खोया बैग सुरक्षित किया सुपुर्द अपना बैग सुरक्षित जिसमें मोबाईल, नगदी व अन्य दस्तावेज पाकर नैनीताल पुलिस का किया आभार।

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी पुलिस द्वारा महिला का खोया बैग सुरक्षित किया सुपुर्द अपना बैग सुरक्षित जिसमें मोबाईल, नगदी व अन्य दस्तावेज पाकर नैनीताल पुलिस का किया आभार।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

आज दिनाँक 30 मार्च 2024 को आगन्तुक जागृति निवासी व्यासदेव बिहार हल्द्वानी द्वारा थाने में उपस्थित सूचना दी कि उसका बैग कालाढूंगी बस स्टैण्ड पर कही खो गया है जिसमें एक मोबाइल फोन, 9140/- रूपये व अन्य सामान है।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री भगवान महर द्वारा पुलिस टीम को तत्काल बस स्टैण्ड कालाढूंगी रवाना किया गया जिनके द्वारा पीडिता की निशानदेही पर बस स्टैण्ड के आस-पास लगे CCTV कैमरो का अवलोकन कर शिकायतकर्ता उपरोक्त का उक्त बैग मय सामान 30 मिनट के अन्दर बरामद कर पीडिता को सुपुर्द किया गया । अपना बैग सुरक्षित पा कर महिला द्वारा कालाढूंगी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

बरामदगी विवरणः-

बरामदगी पुलिस टीम
1- उ0नि0 जसवीर सिंह
2- का0 अनदीप सिंह
3- कानि0 साजिया अख्तर