राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*रामनगर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैलपडा़व द्वारा पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो.एस.एस.मौर्या ने किया। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का हमेशा ध्यान रखने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

 

 

 

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैलपड़ाव की ब्लॉक कोर्डिनेटर बीना बोरा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों को परजीवी कृमि संक्रमण से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम है। यह अभियान कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की खुराक सभी बच्चों को मुफ्त में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में देकर किया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों में कृमि संक्रमण के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव करना, उनके पोषण स्तर और समग्र विकास में सुधार लाना है।

यह भी पढ़ें 👉  इंदौर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भार्गवी रावत ने बाईथले और ट्राईथले दोनों में जीते गोल्ड मेडल।

 

 

 

 

काउंसलर नीरू ज्याला ने बताया कि कृमि नियंत्रण के लिए एल्बेंडाजोल दवा आंत के कृमि से होने वाली समस्याओं जैसे एनीमिया, कुपोषण और वजन घटने से बच्चों को बचाने के लिए यह महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

 

शिविर में लगभग 200 छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल वितरित की गई।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो.एस.एस.मौर्य,डॉ.लवकुश कुमार,प्रो.अनीता जोशी, एनसीसी प्रभारी डॉ.डी.एन.जोशी, डॉ.कृष्णा भारती,रासेयो वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुरेश चन्द्रा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ममता भदोला जोशी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैलपड़ाव से ब्लॉक कोर्डिनेटर बीना बोरा, काउंसलर नीरू ज्याला, आशा फेसिलेटर पुष्पा ध्यानी, छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार व अन्य पदाधिकारी सहित अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।