बाबा के वेश में चरस तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस बरामद।

ख़बर शेयर करें -

बाबा के वेश में चरस तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस बरामद।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

चंपावत/लोहाघाट।
लोहाघाट क्षेत्र में बाबा का वेश धारण कर रह रहा एक व्यक्ति भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार सो रही है, जनता रो रही है' कांग्रेस का रामनगर में विरोध प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुबेर नाथ पुत्र उमेश नाथ निवासी मोहम्मदपुर झाड़सा, थाना कोतवाली गुड़गांव, हरियाणा के रूप में हुई है। वह लंबे समय से लोहाघाट क्षेत्र में बाबा के रूप में रहकर ग्रामीणों का विश्वास जीत रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  यूजेवीएनएल बोर्ड की 126वीं बैठक सम्पन्न, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5212 मिलियन यूनिट उत्पादन लक्ष्य निर्धारित।

एसपी चंपावत के दिशा-निर्देशन में चल रहे नशा विरोधी अभियान के तहत लोहाघाट पुलिस ने सुई क्षेत्र में चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी छोटी-छोटी मात्रा में स्थानीय लोगों से चरस जुटाता था और फिर उसे हरियाणा ले जाकर बेचता था।

यह भी पढ़ें 👉  कैंचीधाम मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण: आयुक्त दीपक रावत और आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने व्यवस्थाओं की ली समीक्षा।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना लोहाघाट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।