मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा दशहरा पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून, जून 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा दशहरा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस खास पर्व पर गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं को भी बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवनदायिनी गंगा हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है और बिना गंगा और अन्य पवित्र नदियों के लोक जीवन की कल्पना संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पवित्र नदियां हमारे अस्तित्व से जुड़ा हुआ विषय हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि वे गंगा तथा अन्य नदियों और जल स्रोतों को पवित्र बनाए रखने में अपना योगदान दें, ताकि हमारी प्रकृति और जीवन दोनों सुरक्षित रहें।

