नशे के खिलाफ राज्यव्यापी सख्त अभियान चलेगा: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन।

ख़बर शेयर करें -

नशे के खिलाफ राज्यव्यापी सख्त अभियान चलेगा: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में राष्ट्रीय नार्काे समन्वय पोर्टल (एन्कॉर्ड) की राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उन्होंने प्रदेश के युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि युवाओं को नशे के प्रकोप से बचाने के लिए मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पर्वतीय अंचलों में भी संवेदनशील और आक्रामक रणनीति अपनाई जानी चाहिए। उन्होंने नशे के कारोबार को रोकने हेतु एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह को सिंगल पॉइन्ट नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए, उन्हें नशे के विरुद्ध कार्रवाई में पूरी छूट देने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा की घड़ी में प्रशासन कितना तैयार? रामनगर में सफल मॉक ड्रिल से मिला जवाब।

पूरे प्रदेश में एकसमान चलेगा विशेष अभियान

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जनपदों में शिक्षण संस्थानों और हॉस्टलों के प्रमुखों से समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण कराएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग आवश्यक उपकरण और सामग्री उपलब्ध कराएगा। साथ ही अभिभावकों को भी इस अभियान में भागीदार बनने की आवश्यकता बताई गई।

सभी विभाग निभाएं अपनी जिम्मेदारी

बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के लिए बने ईको सिस्टम को तोड़ने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, सूचना, और गृह विभाग को सामूहिक रूप से अभियान चलाना होगा। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया जाएगा, उनके विरुद्ध उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।

खाली सरकारी भवनों में खुलेंगे नशा मुक्ति केंद्र

बर्द्धन ने प्रदेश में सरकारी नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य केन्द्रों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रायवाला स्थित ओल्ड ऐज होम सहित अन्य सरकारी भवनों को एक माह के भीतर नशा मुक्ति केंद्र के रूप में उपयोग में लाया जाए। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिलों में खाली पड़े भवनों की सूची शासन को सौंपें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिलेगा अत्याधुनिक कैंसर उपचार केंद्र, निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर, आयुक्त दीपक रावत ने किया निरीक्षण।

प्राइवेट नशा मुक्ति केन्द्रों का निरीक्षण होगा

मुख्य सचिव ने प्रदेश में संचालित सभी प्राइवेट नशा मुक्ति केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण करने को कहा। जो संस्थान निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर रहे हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत – कुख्यात डिवाइडर फिर बना जानलेवा।

व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि साप्ताहिक और मासिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जाएं, जिसमें सोशल मीडिया, इन्फ्लुएंसर, एनसीसी, एनएसएस और महिला मंगल दलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने विद्यालयों में वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण को प्रोत्साहित करने की बात भी कही।

इस महत्वपूर्ण बैठक में सचिव शैलेश बगोली, डॉ. आर. राजेश कुमार, डॉ. रंजीत सिन्हा, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी. मुरूगेशन, आईजी लॉ नीलेश भरने, अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती, अपर सचिव रंजना राजगुरु तथा एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।