ग्रीन आर्मी और स्थानीय लोगों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

ग्रीन आर्मी और स्थानीय लोगों द्वारा और वहा के युवा आयुश कुमार द्वारा एक सफाई अभियान चलाया गया जिसमे ग्रीन आर्मी कि टीम को आमंत्रित किया गया था. तथा अभियान में आज भारी मात्रा में कुड़ा निकाला गया और यहा भारी मात्रा में शराब कि बोतलें तोड़ी भी गयी यहा नदी में लोगों द्वारा भारी मात्रा में कुड़ा फ़ेका जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

 

और साफ़ सुथरी जगह को दूषित किया जा रहा है. पानी में गन्दगी करने का मतलब है सिधे बिमारी को दावत देना. भवाली नगर पालिका से निवेदन है कि आप एसे लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करे और शहर को स्वच्छ बनाने कि इस मुहिम में हमारा साथ दे और शहरवासियों से भी अपिल है कि हमें अपने शहर जंगलों को साफ रखना होगा अन्यथा वो दिन दूर नहीं की इनका अस्तित्व ही खत्म हो जाए।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

आज के अभियान में ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद, तनुज आर्य, ज्योति दुर्गापाल. प्रियान्शु प्रसाद. और भवाली से आयुष कुमार, कबीर शाह,  लोकेश जोशी, तरुन कुमार, यामिनी आर्या, अर्मान कुरेशी, वैभव आनन्द, दक्श शाह ओर स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *