आयुक्त दीपक रावत ने सुनी जनता की समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश।

आयुक्त दीपक रावत ने सुनी जनता की समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश।
ख़बर शेयर करें -

आयुक्त दीपक रावत ने सुनी जनता की समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 


आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जनसुनवाई कर जनसमस्याओं को सुना और मौके पर समाधान के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान पेंशन, बीमा राशि भुगतान, विदेश भेजने के नाम पर ठगी और नशे से संबंधित शिकायतें सामने आईं।

नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

जनसुनवाई के दौरान नशे की बढ़ती समस्या पर गंभीर शिकायतें आईं, जिस पर आयुक्त दीपक रावत ने पुलिस, स्थानीय प्रशासन और ड्रग इंस्पेक्टर को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समाज को नशामुक्त बनाने पर जोर देते हुए कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से भी घातक है

यह भी पढ़ें 👉  सुखमनप्रीत और पलक ने बढ़ाया विद्यालय का मान, राज्य स्तर पर पाए शीर्ष स्थान।

बीमा राशि न मिलने पर दिए जांच के आदेश

हरीश चंद्र, निवासी भौर्सा, ने शिकायत की कि उन्होंने 4 जून 2024 को दो भैंस खरीदी थीं, जिनका ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से बीमा कराया गया था। नवंबर 2024 में एक भैंस की मृत्यु के बाद भी उन्हें बीमा राशि का भुगतान नहीं मिला। इस पर आयुक्त ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जांच कर जल्द भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

यह भी पढ़ें 👉  नो पार्किंग जोन में नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई, 34 वाहन चालकों के खिलाफ चालान।

पेंशन समस्या का हुआ समाधान

बिमला क्वीरा, निवासी हल्द्वानी, ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें एनपीए की पेंशन नहीं मिल रही है। चिकित्सा विभाग के लेखाकार ने बताया कि अभिलेखों की कमी के कारण भुगतान रुका हुआ है। इस पर आयुक्त ने चिकित्साधीक्षक को आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर जल्द पेंशन भुगतान के निर्देश दिए

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम – “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान जारी।

अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान

आयुक्त ने जनसुनवाई में अधिकांश समस्याओं का तुरंत समाधान कराया और संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और शीघ्र समाधान के लिए तत्पर है