राष्ट्रीय सेवा योजना ने विश्व जल दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। आज दिनांक 22 मार्च 2025 को विश्व जल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा महाविद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवकों ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में डॉ. नरेश कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर, इतिहास) ने जल की महत्ता और जल संरक्षण पर ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय सेवा योजना, नैनीताल के जिला समन्वयक प्रो. जे.एस. नेगी ने जल को जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेश चंद्रा ने सभी सम्मानित अतिथियों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. सुमन कुमार, डॉ. अलका राजोरिया, डॉ. जे.पी. त्यागी, डॉ. डी.एन. जोशी, डॉ. नीमा राणा सहित कई शिक्षक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।










