कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह पाल को जनसंपर्क के दौरान जनता से मिला आर्शीवाद।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक 

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ महेंद्र सिंह पाल ने पुछडी, कालूसिद्ध, जस्सागंजा, पीरुमदारा, शक्तीनगर आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क के दौरान मिले आशीर्वाद और अपार जनसमर्थन पर पाल ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है और रामनगर विधानसभा के मतदाताओं के सहयोग से इस बार परिवर्तन होकर रहेगा। पाल ने कहा कि रामनगर में जो विकास कार्य आज तक नहीं हुए उन कार्य को किया जाएगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश यादव, मनदीप कौर ने भी कांग्रेस को समर्थन देते हुए डॉ महेंद्र सिंह पाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की समाजसेवी हरिश्चंद्र सती एवं भाजपा के सक्रिय सदस्य संजीव रस्तोगी ने अपने साथियों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़क कनेक्टिविटी पर केंद्र–राज्य समन्वय, धामी–टम्टा की मुलाकात

 

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ महेंद्र सिंह पाल एवं नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला ने फूल माला पहना कर सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम छोई, रामनगर के सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, पम्पापुरी, ढेला, करनपुर, मालधन में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, भुवन फर्त्याल, कीर्ति पटवाल, संजय कुमार, गोविंद नेगी, उमाशंकर ध्यानी, भूपेंद्र सैनी, विजय रावत, बाली राम, शिवनाथ गोस्वामी, कुबेर राम, डॉ निशांत पपने, नरेश कालिया, सरताज अली, हर्दीप सिंह दिप्पा, अनीता बिष्ट, धनेश्वरी घड़ियाल, ममता आर्य, शोभा जोशी, बिना रावत, महेंद्र नेगी, मोहम्मद रिजवान, रवि ठाकुर, संदीप रावत, ओम प्रकाश पडलिया, आनंद रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथिलेश भट्ट, लीलाधर जोशी जसकार सिंह, इकबाल आदि मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *