“स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान: सभासद भुवन सिंह डंगवाल और पूनम तिवारी ने आहार वितरण कार्यक्रम में लिया सक्रिय हिस्सा”

ख़बर शेयर करें -

“स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान: सभासद भुवन सिंह डंगवाल और पूनम तिवारी ने आहार वितरण कार्यक्रम में लिया सक्रिय हिस्सा”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आज दिनांक 28 दिसंबर को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर द्वारा पंपापुरी क्षेत्र में नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल व क्षेत्रीय आशाकार्यकर्ता पूनम तिवारी के द्वारा प्रगति महिला आरोग्य समिति गुलरघट्टी के नेतृत्व मे गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार बांटा गया, जिसमे यूपीएचसी के पीएचसी सचिन बिष्ट, एएनएम सरोज, हिमांशी मेहरा,ज्योति मवाड़ी नें प्रतिभाग किया

यह भी पढ़ें 👉  सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, एक की मौत, दर्जनभर घायल।

 

 

,सुविधाप्राप्त करने वाली महिलाओं मे हेमा गवारी, लिफा आर्या, गीतांजलि सती, रेखा रावत आदि महिलाओ को धात्री अवस्था मे गोद भराई दि गयी कार्यक्रम मे ,कार्यक्रम मे यसोदा मेंदौलिया,कविता जोशी, नंदी बधानी, गीता सती व कई अन्य महिलाए उपस्तिथ थी,सभासद द्वारा सभी महिलाओ को स्वयं और बच्चों के पोषण व आहार पर ध्यान देने हेतु बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  तीन दिवसीय जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य समापन, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विजेताओं को किया सम्मानित।

 

 

 

आशाकार्यकर्ता पूनम तिवारी द्वारा लकक्ष्मी किट,सुकन्या धन व नंदा गौरा के बारे मे भी जानकारी दि गयी, ततपश्चात् सभी के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी।