‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। द डाॅस वार प्रतियोगिता मे कुमाॅऊ मंडल के डाॅस कलाकारो अपनी-2 प्रतिभा का प्रर्दशन किया। प्रतियोगिता मे विजयी रहे प्रतिभागियो को सीआरपीएफ के डीआईजी शंकर दत्त पांडेय के द्वारा पुरूस्कृत किया गया। इएसएस फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा कार्बेट मोटल होटल मे आयोजित कार्यक्रम मे विभिन्न टीवी रियल्टी शो के जरिये देशभर मे अपनी पहचान बनाने वाले डाॅस व माॅडलिंग कलाकार वैभव गंुजे, अभिषेक वशिष्ठा, विशाल त्यागी, चैतन राजवंशी आदि ने प्रतियोगिता मे जज की भूमिका निभायी व एकंर का दायित्व इण्टरनेशनल एंकर आरजे राहुल सिंह ने निभाया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

 

 

प्रतियोगिता मे सीनियर विनर अभय, सब जूनियर विनर अफान, जूनियर विनर नवीन, जूनियर डयूट विनर मिताली व नवीका, सीनियर डयूट विनर द गोल्डन बाॅयस व आर्ट मोटिशन क्यू्र रहे। कार्यक्रम मे उत्तराखंड के उभरते हुये बाल डाॅस कलाकार व शार्क इंडिया के बा्रॅड एम्बेडकर ईशम सिंह संधु के द्वारा दी गयी डाॅस प्रस्तुति ने दर्शको की तालियाॅ व वाहवाही लूटी। इस मौके पर कार्यक्रम मे आये टीवी रियल्टी शो के कलाकारो ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया तथा प्रतिभागियो के द्वारा उनके साथ सेल्फी खिचवाने का सिलसिला लगातार जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  इंदौर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भार्गवी रावत ने बाईथले और ट्राईथले दोनों में जीते गोल्ड मेडल।

 

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि व आरपीएफ के डीआईजी शंकर दत्त पांडे व ब्लाॅक प्रमुख मंजू नेगी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर देश के जाने माने डाॅस कलाकार वैभव गुगी व आयोजक लवजीत कौर संधु के द्वारा राजनीति मे उत्कृष्ठ कार्याे हेतू ब्लाॅक प्रमुख मंजू नेगी, भाजपा नेता इन्दर रावत, कानून व्यवस्था मे उत्कृष्ठ कार्यो हेतू एसएसआई मौ. युनुस, पत्रकारिता मे उत्कृष्ठ कार्यो हेतू एनयूजे-आई के नगराध्यक्ष डाॅ. जफर सैफी, उधमसिंह राठौर, रोशनी पांडे, फरीद कुरैशी, महिला उत्थान के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्यो हेतू पूर्व सभासद रूबीना सैफी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

 

 

 

इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक लवजीत कौर संधु, प्रडूसर अतुल मेहरोत्रा, सीए सलील गुप्ता, आलिया सिद्दीकी, गुरदेव सिंह संधु, रविन्द्र संधु, क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, ब्लाॅक प्रमुख मंजू नेगी, एसएसआई मौ. युनुस, भाजपा नेता इन्दर रावत, इएसएस फिल्म प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर सूरज सिंह चैहान,एनयूजे-आई के नगराध्यक्ष डाॅ. जफर सैफी, पूर्व सभासद रूबीना सैफी, जसवंत बिष्ट, रंजीत बिष्ट, कल्पतरू के बीएस डंगवाल, अंकित रावत आदि सहित बड़ी संख्या मे प्रतिभागी व गणमान्यजन मौजूद रहे।