अल्टिमेटम के बावजूद नशे पर प्रभावी कार्यवाही न होने पर चढ़ा एसएसपी मीणा का पारा, 06 चौकी प्रभारी सहित कुल 10 कर्मियों को किया लाइन हाजिर।

अल्टिमेटम के बावजूद नशे पर प्रभावी कार्यवाही न होने पर चढ़ा एसएसपी मीणा का पारा, 06 चौकी प्रभारी सहित कुल 10 कर्मियों को किया लाइन हाजिर।
ख़बर शेयर करें -

अल्टिमेटम के बावजूद नशे पर प्रभावी कार्यवाही न होने पर चढ़ा एसएसपी मीणा का पारा, 06 चौकी प्रभारी सहित कुल 10 कर्मियों को किया लाइन हाजिर।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल, 28 जनवरी 2025: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने नशे की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई न करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और 06 चौकी प्रभारी सहित कुल 10 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही, नशे के खिलाफ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 04 दरोगाओं को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्त उत्तराखंड @25: हल्द्वानी में राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का संचालन शुरू।

 

 

नशे पर कार्रवाई में लापरवाही को लेकर नाराजगी

एसएसपी मीणा ने अपराध समीक्षा गोष्ठी में कहा कि, “नशे के खिलाफ हमारी कार्रवाई में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने कहा कि यदि नशे पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो यह जनपद की छवि को नुकसान पहुंचाएगा। इसके बाद एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले 06 चौकी प्रभारी सहित 10 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इनमें से 08 उ0नि0 और 02 का0 थे।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय संस्कृति के रंग में रंगा समारोह, संस्कृति और परंपरा का उत्सव, रामनगर में मनाया गया भव्य बसंतोत्सव।

 

 

पुरस्कृत पुलिसकर्मी

एसएसपी ने नशे की तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने पर 04 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया, जिनमें SSI दीपक बिष्ट, SSI मनोज नयाल, SI गगनदीप और SI मनोज कुमार शामिल हैं।

 

 

नशे पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

एसएसपी मीणा ने कहा कि पुलिसकर्मियों को नशे के तस्करों और ड्रग माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई करनी होगी, और इसके लिए वे व्यक्तिगत रूप से भी उनकी कार्यवाही की निगरानी करेंगे। उन्होंने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को निर्देश दिया कि वे तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए और तेज़ी से काम करें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया परेड ग्राउंड, देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेल-2025 के अन्तर्गत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का अवलोकन

 

 

 

इस दौरान, पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार लाने और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए भी एसएसपी ने प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए।