जिला प्रशासन एसआईआर की तैयारियों में जुटा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 05 दिसम्बर 2025। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियाँ तेज़ कर दी गई हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रारम्भिक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।
बैठक में डीएम ने बताया कि एसआईआर का उद्देश्य हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची में शामिल करना है, ताकि किसी भी मतदाता को पंजीकरण में असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग ने इससे पूर्व 11 बार विशेष गहन पुनरीक्षण कराए हैं और उत्तराखंड में वर्ष 2003 में यह प्रक्रिया अंतिम बार लागू हुई थी।
नागरिकता और पात्र दस्तावेजों पर विस्तृत जानकारी
जिलाधिकारी ने नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 3 के अनुसार तीन श्रेणियों में नागरिकता के मानदंड समझाए। इसके साथ ही उन्होंने उन सभी स्वीकृत दस्तावेजों की सूची भी साझा की, जिनके आधार पर पात्रता सिद्ध कर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सकेगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आधार कार्ड नागरिकता अथवा निवास का प्रमाण नहीं है—यह केवल पहचान का दस्तावेज है।
बीएलए नियुक्ति पर जोर
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के प्रत्येक भाग पर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने होंगे।
डीएम रयाल ने बताया कि —
-
भाजपा और कांग्रेस ने बीएलए-1 की नियुक्ति की है
-
भाजपा ने 212 बीएलए-2 नियुक्त किए हैं
-
अन्य दलों को 20 दिसम्बर तक बीएलए-1 एवं बीएलए-2 की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है
बीएलए का मुख्य दायित्व मतदाता सूची के प्रारूप में त्रुटियों की पहचान करना और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम चिह्नित करना होगा।
बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन
एसआईआर के सुचारू संचालन हेतु बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन भी किया जा रहा है, जिसमें—
-
बीएलओ सुपरवाइजर (अध्यक्ष)
-
बीएलओ (सदस्य)
-
ग्राम विकास अधिकारी/मनरेगा कार्मिक
-
राजनीतिक दलों के विधिवत नियुक्त बीएलए
शामिल होंगे।
प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान
बैठक के दौरान कांग्रेस, भाजपा और बीएसपी प्रतिनिधियों ने एसआईआर से संबंधित सवाल पूछे, जिनका जिला प्रशासन ने विस्तृत समाधान किया।
बैठक में एडीएम विवेक राय, एसडीएम राहुल शाह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हंसा दत्त पाण्डे सहित अनेक अधिकारी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।







