सुजाता सिंह के नेतृत्व में जिला विधिक साक्षरता शिविर: ग्राम बेरिया रामनगर में नैनीताल की और से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता बहुद्देशीय शिविर का किया आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

“सुजाता सिंह के नेतृत्व में जिला विधिक साक्षरता शिविर: ग्राम बेरिया रामनगर में नैनीताल की और से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता बहुद्देशीय शिविर का किया आयोजन।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

माननीय जिला न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल ,श्रीमती सुजाता सिंह के दिशा निर्देशानुसार ग्राम बेरिया रामनगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,नैनीताल की और से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बेरिया,थारी तथा आस पास के समस्त ग्राम वासियों हेतु चिकित्सा परीक्षण,एवम आधार कार्ड हेतु स्टॉल भी लगाए गए। शिविर में विद्युत विभाग,जल ,चिकित्सा विभाग,उद्यान विभाग से आए अधिकारीगण द्वारा आम जन मानस को वर्तमान में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं जैसी कि।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

आभा योजना,पेंशन योजना,आवासीय योजना आदि के संबंध में आम जन मानस को जागरूक किया गया,तथा लोगो द्वारा रखी गई परेशानियों के समाधान की प्रक्रिया से भी जागरूक किया गया। शिविर में तहसीलदार श्री कुलदीप पांडे द्वारा भूमि संबंधित फ्रॉड, दाखिल खारिज की प्रक्रिया,आदिवासी व्यक्तियों की संपत्ति का अंतरण आदि बिंदुओं पर जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

 

 

बी. डी. ओ.  यू. के.पंत द्वारा विस्तारपूर्वक प्रधान मंत्री आवास योजना, जाति जनजाति हेतु उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जन मानस को बताया गया।पुलिस विभाग से सी. ओ. श्री पी. एस.भाकुनी द्वारा सड़क सुरक्षा एवम यातायात नियमों के संबंध में प्रावधान तथा नशा अंमूलन के संबंध में जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी,  कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंभ, एसएसपी मीणा ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह।

 

 

 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा नालसा(आदिवासी व्यक्तियों के हितों का संरक्षण एवं प्रवर्तन)योजना तथा नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सहायता)योजना के दृष्टिगत संचालित विभिन्न अभियान एवम प्रावधान तथा स्थाई लोक अदालत, घरेलू हिंसा ,साइबर अपराध ,विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप आदि विषयों पर आम जनमानस को जागरूक किया गया