जिलाधिकारी वंदना ने भवाली बायपास व कैंची धाम परियोजनाओं का किया निरीक्षण, ठेकेदार पर पेनल्टी के निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी वंदना ने भवाली बायपास व कैंची धाम परियोजनाओं का किया निरीक्षण, ठेकेदार पर पेनल्टी के निर्देश।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल, 25 सितम्बर 2025 (सूवि)।
जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार को कैंची धाम परिक्षेत्र में मानसखंड परियोजना के अंतर्गत हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों और बायपास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए।

सबसे पहले जिलाधिकारी ने भवाली बायपास निर्माण कार्य का जायजा लिया। विभाग ने जानकारी दी कि यह कार्य अगस्त तक पूरा होना था, लेकिन मानसून के कारण विलंब हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग को ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हर हाल में 15 अक्टूबर तक पुल का निर्माण पूर्ण कर बायपास चालू किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कप्तान मीणा की ‘खाकी दिवाली’ — मिठाई भी दी, मोटिवेशन भी, हर ड्यूटी प्वाइंट बना प्रेरणा का केंद्र**हर साल दीपावली जवानों संग… क्योंकि वही हैं असली हीरो” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा।

इसके बाद उन्होंने कैंची धाम बायपास के तहत हो रही सड़क कटिंग का निरीक्षण किया। विभाग ने बताया कि 10 किलोमीटर में से 6 किलोमीटर कटिंग का कार्य पूरा हो चुका है और शेष 4 किलोमीटर एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पुल निर्माण की स्वीकृति होने तक इस बायपास को रातीघाट लिंक रोड से जोड़ा जाए, ताकि आपात स्थिति में वाहनों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों का असर — जुए के अड्डों पर पुलिस की “सर्जिकल स्ट्राइक”, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख नकद बरामद।

जिलाधिकारी वंदना ने रातीघाट में बने अस्थायी हेलीपैड का भी निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने नदी से हो रहे भू कटाव से बचाव हेतु सुरक्षा दीवार बनाने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने पेयजल लाइन व संपर्क मार्ग को हुए नुकसान की मरम्मत के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।

कैंची धाम पहुंचकर जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पार्किंग, पैदल पुल, पाथवे, ध्यान केंद्र, सार्वजनिक शौचालय और मेडिकल हेल्प सेंटर का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।