SSP नैनीताल की सख्ती का असर, नशा तस्करों पर लगातार प्रहार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन,
हल्द्वानी पुलिस की कार्यवाही में बरामद हुए अवैध शराब और नशीले इंजेक्शन,
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 50 अदद अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से नशा तस्करी में लिप्त नशा तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा दिनांक 27.01.2026 को चैकिंग के दौरान चौकी मण्डी क्षेत्र हल्द्वानी से एक व्यक्ति को 25 अदद Buprenorphine व 25 अदद Avil एन्जेक्शन (कुल 50 अदद नशीले इंजेक्शन) के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न0 31//2026 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त –
सोनू सागर पुत्र विजय सागर नि0 वार्ड नं0 27 गांधीनगर मंगलपड़ाव थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 38 वर्ष ।
बरामदगी—
Buprenorphine Injection 25 अदद,
Avil Injection 25 अदद
(कुल 50 अदद नशीलें इंजेक्शन)
पुलिस टीम
1- उ0नि0 प्रेम राम विश्वकर्मा
(प्रभारी चौकी मण्डी)
2- कानि0 ललित मेहरा
3- कानि0 अनिल गिरी
4- कानि0 संजय नेगी
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 152 पाउच देशी मसालेदार शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा दिनांक- 27.01.2026 को चैकिंग के दौरान स्व0 खुशीराम पार्क निकट तिकोनिया चौराहा चौकी भोटियापड़ाव क्षेत्र हल्द्वानी से एक व्यक्ति को 152 पाउच सन्तरा स्पेशल मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न0 32/2026 धारा- 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
नाम पता अभियुक्त
अमन आर्या पुत्र गणेश राम नि0 हिम्मतपुर मोटा हल्दु अर्जुनपुर थाना लालकुआं जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष ।
बरामदगी
152 पाउच सन्तरा स्पेशल मसालेदार देशी शराब
गिरफ्तारी टीम
1- उ0नि0 आरती
2- अ0उ0नि0 अंजू जेठी
3- हे0कानि पूरन मेहरा
4- कानि0 धीरेन्द्र सिंह






