पब्लिक स्कूल एसोसिएशन रामनगर की बैठक सम्पन्न, शिक्षक सुरक्षा एवं शिक्षा उन्नयन पर जोर।

ख़बर शेयर करें -

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन रामनगर की बैठक सम्पन्न, शिक्षक सुरक्षा एवं शिक्षा उन्नयन पर जोर।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन (पी.एस.ए.) रामनगर की बैठक ओल्ड स्कूल रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं ग्रीनफील्ड अकैडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर शिशुपाल सिंह रावत ने की।

बैठक की शुरुआत हाल ही में काशीपुर में घटित उस वीभत्स घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हुई, जिसमें एक निजी स्कूल के शिक्षक को छात्र द्वारा गोली मारी गई थी। इस घटना पर सभी निजी विद्यालयों ने गहरा रोष व्यक्त किया और एकजुट होकर आवाज उठाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी प्राइवेट स्कूल मिलकर माननीय कुमाऊं कमिश्नर से मुलाकात करेंगे, उन्हें वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराएंगे तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस एवं सख्त कदम उठाने की मांग करेंगे।

बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि आगामी शिक्षक दिवस पर ‘गुरु दक्षिणा कार्यक्रम’ आयोजित किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को रेखांकित करना और गुरु-शिष्य परंपरा को सुदृढ़ करना रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  “स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना ही सच्ची दीपावली है” — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि केवल विद्यालय ही नहीं, अभिभावकों की भी नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को उचित संस्कार दें ताकि वे भविष्य में किसी गलत गतिविधि में संलिप्त न हों। इसके साथ ही, एसोसिएशन ने शिक्षकों के लिए शिक्षा उन्नयन कार्यक्रम प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया, जिससे शिक्षकों के कौशल विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों का भी सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई — मिठाई, पनीर और बेकरी के नमूने जांच को भेजे गए।

बैठक में मदर ग्लोरी की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना पांथरी, ग्रेट मिशन स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रसून श्रीवास्तव, दून स्कॉलर स्कूल के डायरेक्टर खगेंद्र भट्ट, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री हिमांशु जोशी, मेहरा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री पंकज मेहरा, दीपक डिवाइन स्कूल के जसवंत सिंह बिष्ट, एक्स्ट्रा कॉन्वेंट के डायरेक्टर कैलाश पांडे, आईसीए टांडा के प्रिंसिपल मनोज रावत, द संस्कृत सिंगल स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंघल सहित कई स्कूलों के निदेशक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।