महिला सुरक्षा हेतु चलाया गया प्रवर्तन अभियान, 20 चालान, 40 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 01 जुलाई 2025 (सू.वि.)
जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर महिला सुरक्षा एवं सार्वजनिक स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासनिक टीम द्वारा आज हल्द्वानी शहर के ट्रांसपोर्ट नगर एवं मुखानी क्षेत्र में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त ऋचा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान एवं उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने किया। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर अव्यवस्था फैलाने, शराब सेवन करने देना एवं कूड़ा-कचरा फैलाने जैसे कार्यों में संलिप्त 20 स्ट्रीट वेंडर्स के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
इसके अतिरिक्त, टीम ने सार्वजनिक स्थलों से अवैध अतिक्रमण को भी हटाया तथा लगभग 40 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध प्लास्टिक प्रतिबंध अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिला सुरक्षा एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता के लिए इस प्रकार की प्रवर्तन कार्यवाहियां नियमित रूप से जारी रहेंगी, ताकि आम नागरिकों विशेषकर महिलाओं को एक सुरक्षित, स्वच्छ एवं सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

