उधम सिंह राठौर – सम्पादक
रामनगर क्षेत्र में शराब की अधिक कीमत वसूलने की सूचना लगातार मिल रही थी जिसके चलते विवेक सोनकिया डिप्युटी एक्साइज कमिश्नर द्वारा भावनीगंज शराब की दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। जहां पर सेल्समैनों को शराब ओवर रेट बेचते पकड़ा। दो दुकानों पर जुर्माना ठोका। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को रामनगर के भवानीगंज स्थित देशी व विदेशी दुकानों में शराब को ओवर रेट बेचने की लगातार सूचना मिल रही थी, जिस पर अबकारी विभाग के डिप्युटी एक्साइज कमिश्नर खुद रामनगर पहुंचे और ग्राहक बनकर एक दुकान पर शराब खरीदने पहुंचे तो उनसे भी अधिक रुपए लिए गए।
























