तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही डीसीएम को मारी टक्कर, हादसे में 17 यात्री हुए घायल।

ख़बर शेयर करें -

तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही डीसीएम को मारी टक्कर हादसे में 17 यात्री हुए घायल।

 

रोशनी पांडेय – सह सम्पादक

मंगलवार की रात दो बजे सीओ ऑफिस के सामने डग्गामार बस आगे चल रही डीसीएम में घुस जाने से उसमें सवार 17 यात्री घायल हो गए। घायलों में 14 यात्री निजी अस्पताल में जबकि तीन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान जाम के हालात बन गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल स्थित उद्यान विभाग के आउटलेट पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत का छापा**आयुक्त के छापे में कई प्रकार की मिली खामियां*

 

 

अमरोहा, उत्तर प्रदेश: अमरोहा जिले के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार के डग्गामार बस के ड्राइवर और पैसेंजर्स के बीच घायल करार में हो गए। इस घटना के बाद,

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINIITAL प्रहलाद मीणा का दीपावली से पहले जुए के अड्डों पर प्रहार**ताश के 52 पत्तों के माध्यम भाग्य आजमाने का चल रहा था खेल**SOG/मुखानी व वनभूलपुरा पुलिस ने 09 बाजीगरों को किया गिरफ्तार*

 

 

सीओ ऑफिस के सामने डग्गामार बस आगे चल रही डीसीएम में घुस जाने से उसमें सवार 17 यात्री घायल हो गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल का आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जुआरियों पर नकेल नैनीताल पुलिस को आज मिली बड़ी सफलता, 03 जुए के अड्डों में छापेमारी, कुल 23 जुआरी आए गिरफ्त में।

 

घायलों में से 14 यात्री को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन को निजी अस्पताल में चिकित्सा दी जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है, और विस्थापित यात्री के साथ मदद करने के लिए संघटना कार्यवाही शुरू की गई है।