सरस आजीविका मेला 2025: सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने बिखेरा रंग

ख़बर शेयर करें -

सरस आजीविका मेला 2025: सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने बिखेरा रंग

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

सरस आजीविका मेला 2025 अंतर्गत सोमवार को देर सांय तक आयोजित सास्कृतिक संध्या में विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। सोमवार को आयोजित सास्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशासक जिला पंचायत बेला तोलिया ने सभी कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद उठाया तथा लोक कलाकारों का मनोबल बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में 21 जून से शुरू होगी सिटी बस सेवा।

 

 

सास्कृतिक संध्या में उत्तराखंडी लोक गाईका माया उपाध्याय, लोक गायक गिरीश बरगली, प्रकाश चंद्र सहित कालांजना संगीत अकादमी हल्द्वानी के कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोहा। दर्शक प्रसिद्ध लोक गाईका माया उपाध्याय के गीतों में झूमे व थिरके।