सत्यापन न कराने पर 27 लोगों पर 10-10 हजार का चालान, 22 से 4,750 रुपये जुर्माना वसूला।

ख़बर शेयर करें -

सत्यापन न कराने पर 27 लोगों पर 10-10 हजार का चालान, 22 से 4,750 रुपये जुर्माना वसूला।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर थाना बनभूलपुरा एवं काठगोदाम क्षेत्र में पुलिस ने बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना सत्यापन व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो, ई-रिक्शा चालकों सहित अन्य वाहनों की सघन जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

बनभूलपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 51 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 10 वाहन (09 ऑटो, 01 बाइक) सीज किए। इसके अलावा, सड़क पर अवैध रूप से फड़-फेरी लगाने वाले 24 लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने लम्बे समय से फरार एक वारंटी को उ0प्र0 से किया गिरफ्तार।

काठगोदाम पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाते हुए 50 लोगों का सत्यापन कराया और सत्यापन न कराने पर 03 लोगों पर 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया। इसके अलावा 22 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 4,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष: मुख्य सचिव के निर्देश : उत्तराखंड में जनसेवा थीम पर होंगे विशेष कार्यक्रम।

नैनीताल पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस