रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

देहरादून- उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर अपराध पुलिस की सांझा टीम ने करीब सौ करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग मामले का पर्दाफाश किया है।इस संगीन मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनमें रचित शर्मा और सुरेश यादव शामिल हैं। रचित फिल्म निर्माता हैं। एसटीएफ के अनुसार इस गैंग के सदस्य फर्जी वेबसाइट बनाकर कंबोडिया और हांगकांग से मनी लांड्रिंग और साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। एसटीएफ अभी भी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके इस बड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है। आरोपित के अनुसार लगभग एक अरब रुपए के लेन-देन के साक्ष्य एसटीएफ को मिलें हैं। मामले में आरोपी रचित शर्मा लगभग एक अरब रुपए अलग अलग फिल्मों के निर्माण के नाम पर निवेश किए हैं। आरोपित के कब्जे से एसटीएफ और साइबर पुलिस ने करीब 15 एटीएम कार्ड और अन्य साक्ष्य हासिल किए हैं। वही दोनों आरोपियों के बैंक खातों की जांच करने पर उनमें लगभग 15 लाख रुपए की राशि पाईं गईं हैं। आरोपित के बैंक खातों को सील करा दिया गया है।
यह दोनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले बताएं जा रहें हैं। एसटीएफ के अनुसार आरोपियों के कब्जे से तीन महंगे मोबाइल फोन 203 डेबिट कार्ड,चार लैपटॉप एक हाई-फाई कार और जाली दस्तावेज, फर्जी बैक खाते मिलें हैं। दोनों आरोपियों ने अपने कई गिरोह के सदस्यों ने मिलकर जाली बैंक खाते भी खुलवा रंखे है। जिनमें वह ठगी की रकम जमा करते हैं। इन जालसाजों का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है।इन ठगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस की कोशिश है कि इनसे मिली जानकारी के मुताबिक इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।























