गौरव बिष्ट नें हाईस्कूल परीक्षा परिणाम मे जनपद मे पहला व राज्य मे 17वा स्थान प्राप्त किया।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक 

 

रामनगर – जैसा की आप सभी जानते है, अभी हाल ही मे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों का सालाना परीक्षाफल आया है, और हर बार की तरह इस बार भी लड़कियो ने बाजी मार ली है, जहाँ लड़कियां आज हर कार्यक्षेत्र मे अपना और अपनें क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है वही लड़के भी पीछे नहीं है, इसी क्रम मे हम आपको मिला रहे है, जनपद मे आये हाईस्कूल प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्र गौरव बिष्ट से, गौरव बिष्ट कोर्बेट शहर रामनगर के रहने वाले है, जिन्होने हाईस्कूल परीक्षा परिणाम मे जनपद मे पहला व राज्य मे 17वा स्थान प्राप्त किया है, गौरव बिष्ट एक सामान्य परिवार से है जिनकी माता जी गृहणी और पिता श्री महेन्द्र सिंह बिष्ट नेचर गाइड है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 14.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति।

 

गौरव अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनें दादा जी को व साँथ ही एम पी हिन्दू इंटर कॉलेज की अध्यापिका नीलम मैडम को देता है, बताता है इन्ही दोनों के लगातार मोटीवेशन की वजह से यह सब सम्भव हुवा,आज मिडिया से बात करते हुए और गौरव की प्राप्त की गयी इस उपलब्धि पर उसके दादा के खुशी के आँशु छलक पड़े पूरा परिवार खुशी से नम हो गया, इसी क्रम मे गौरव का हौसलाअफजाई हेतु आज गौरव के घर पहुंचे क्षेत्रीय सभासद भुवन सिंह डंगवाल व पूर्व प्रधानाचार्य कुबेर सिंह अधिकारी जी द्वारा गौरव को प्रसस्ती पत्र व पैन देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया जागरूकता का पाठ।

 

साँथ ही पुरे परिवार को बधाई दी,सभासद द्वारा गौरव के उज्जवल भविष्य हेतु हर सम्भव मदद की बात कही गयी व प्रधानाचार्य कुबेर सिंह अधिकारी द्वारा गौरव को 11th व 12th की पढ़ाई हेतु उसकी किताबें व शिक्षा हेतु पूर्ण जिम्मेदारी वहन करने की बात कही गई, गौरव से बातचीत के दौरान वहाँ पर उनके आस पास के कई लोग उनके पड़ोसी और बच्चे मौजूद थे, जिन्होंने गौरव को व उनके परिवार को बधाइयाँ प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *