रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

गदरपुर – गदरपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई सात बाइके भी बरामद की है। इस मामले में बीती सात म ई को तरुण शर्मा पुत्र रजनीश शर्मा निवासी नयी बस्ती गूलरभोज थाना गदरपुर द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात चोरों द्वारा बीती चार मई की रात करीब पौने दस बजे उसकी बाइक चोरी कर ली गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 90/2022 धारा 379 बनाम अज्ञात दर्ज कर लिया था। घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के कुशल नेतृत्व व निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर को सतर्क कर दिया गया। मुखबिर की सूचना पर विजय सरकार पुत्र रिदु सरकार निवासी श्मशान घाट थाना दिनेशपुर और अजय बाला पुत्र अरुण बाला निवासी वार्ड नंबर 4 थाना दिनेशपुर को लगभग दो बजे दिनेशपुर रोड़ बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने चोरी की बाइके भी बरामद कर ली। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई सात बाइके भी बरामद कर ली। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
