“एक पौधा माँ के नाम” पहल को हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन ने दिया स्थानीय विस्तार।

“एक पौधा माँ के नाम” पहल को हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन ने दिया स्थानीय विस्तार।
ख़बर शेयर करें -

“एक पौधा माँ के नाम” पहल को हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन ने दिया स्थानीय विस्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 4 जून:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पर्यावरणीय मुहिम “एक पौधा माँ के नाम” को हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन ने स्थानीय स्तर पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रत्येक अधिवक्ता अपनी माँ या मातृतुल्य महिला के सम्मान में एक पौधा रोपित करेगा और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी स्वयं निभाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हत्या के प्रयास के मामले में रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता — मुख्य आरोपी सहित 9 अभियुक्त गिरफ्तार।

इस भावनात्मक और पर्यावरणीय सरोकार से जुड़ी पहल को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह देखा गया। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट एन. के. जोशी ने की। इस अवसर पर सचिव हिमांशु कोठारी, उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम, कोषाध्यक्ष दिनेश चंदौला, सह-कोषाध्यक्ष पवन प्रीत सेठी, पूर्व अध्यक्ष संजय पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता विनय टंडन, सुमित गुप्ता, दिनेश पांडे, आई. पी. सिंह एवं बार के मीडिया प्रभारी सुनील पाठक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कार भारती की संगीत कार्यशाला का भव्य समापन समारोह सम्पन्न।

बैठक में वक्ताओं ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि यह अभियान माँ के प्रति आदर और धरती के प्रति कर्तव्य भावना का प्रतीक है। यह न सिर्फ पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान देगा बल्कि समाज को भी भावनात्मक रूप से जोड़ने का कार्य करेगा।

बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि भविष्य में टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सभी प्रमुख आयोजनों की शुरुआत पौधारोपण से की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इंटरस्टेट समन्वय बैठक सम्पन्न, कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने को लेकर हुई गहन चर्चा।

अपील जारी
हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन ने सभी नागरिकों और अधिवक्ताओं से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। एसोसिएशन ने कहा कि “एक पौधा माँ के नाम” लगाकर न केवल धरती को हरा-भरा बनाया जा सकता है, बल्कि यह मातृत्व के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का भी अनुपम माध्यम है।