काशीपुर में 30 मार्च से 27 अप्रैल तक लगेगा ऐतिहासिक चैती मेला, तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर में 30 मार्च से 27 अप्रैल तक लगेगा ऐतिहासिक चैती मेला, तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर। उत्तर भारत के प्रसिद्ध काशीपुर चैती मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आगामी 30 मार्च से 27 अप्रैल तक लगने वाले मेले के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बार लगभग 3 करोड़ 67 लाख 44 हजार 403 रुपये के टेंडर हुए, जो पिछले साल के मुकाबले 20 लाख 65 हजार 148 रुपये अधिक हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई में दिलाया न्याय, ई-रिक्शा एजेंसी से वापस कराई 10 हजार की राशि।

टेंडर प्रक्रिया में ये रहे प्रमुख ठेके:

  1. दुकानों की व्यवस्था – हिमाचल प्रदेश की प्रिंस ट्रेडिंग कम्पनी (रविंद्र सिंह) को 1 करोड़ 66 लाख 013 रुपये में ठेका मिला।
  2. झूले, तमाशे व सर्कस – उत्तराखंड के आयुष एंटरप्राइजेज को 1 करोड़ 51 लाख 51 हजार 051 रुपये में टेंडर स्वीकृत।
  3. पार्किंग व्यवस्था – बाजपुर के एटीएस एंटरप्राइजेज (मोहम्मद फईम) को 16 लाख 60 हजार रुपये में ठेका मिला।
  4. तहबाजारी – हिमाचल प्रदेश के हिमाचल फन फेयर (मोहम्मद शाकिर) को 33 लाख 33 हजार 339 रुपये में टेंडर मिला।
  5. विद्युत एवं साउंड – सिर्फ दो निविदाएं मिलने के कारण फिर से टेंडर प्रक्रिया करने का निर्णय लिया गया
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में IAS और IPS अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल, 26 अधिकारियों के विभाग बदले।

सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां:

  • मेले में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि संपूर्ण मेला क्षेत्र कवर हो सके।
  • सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध रहेगा।
  • मेले को और व्यवस्थित करने के लिए परामर्श समिति का गठन किया गया है।

उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने क्या कहा?

काशीपुर के उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार मेले में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही, सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने दो वांछित वारंटियों को किया गिरफ्तार।

व्यापारियों में खुशी की लहर

मेले के आयोजन को लेकर व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में खासा उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार मेला पहले से ज्यादा आकर्षक और व्यवस्थित होगा।