नियम तोड़ोगे तो गिरफ्तारी तय – नशे में वाहन चलाने वालों पर काठगोदाम पुलिस की सख्त कार्रवाई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
काठगोदाम (नैनीताल)।
जनपद नैनीताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 10 जून 2025 को थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में चौकी मल्ला काठगोदाम क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 03 शराब के नशे में धुत वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया। एल्कोमीटर टेस्ट में नशे की पुष्टि के बाद संबंधित चालकों के विरुद्ध धारा 185/207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार चालकों का विवरण:
-
पंकज पोखरिया पुत्र पीतांबर दत्त पोखरिया
-
निवासी: कैनाल कॉलोनी, किच्छा (उधमसिंह नगर)
-
वाहन संख्या: UK07FJ7387
-
-
रिज़वान पुत्र शमसुद्दीन
-
निवासी: फरीदपुर, इज्जतनगर, बरेली (उत्तर प्रदेश)
-
वाहन: UP25CX7973 स्कूटी
-
-
अभिषेक पुत्र विनोद
-
निवासी: वार्ड नं. 6, रम्पुरा, रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)
-
वाहन: UK04AH0451 मोटरसाइकिल
-
तीनों वाहन चालकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया गया तथा ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई है।
चेकिंग टीम में शामिल अधिकारी:
-
उप निरीक्षक दिलीप कुमार, चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम
-
कांस्टेबल करतार सिंह
-
कांस्टेबल टीका राम
📢 नैनीताल पुलिस की सख्त चेतावनी:
-
नशे की हालत में वाहन चलाना जानलेवा और दंडनीय अपराध है।
-
नियमों का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तारी, चालान, वाहन सीज और लाइसेंस निरस्तीकरण जैसी कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
-
सड़क सुरक्षा सर्वोपरि है — यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
