कोसी नदी क्षेत्र में उत्पात मचाने वालों पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा – 10 के विरुद्ध कार्रवाई, 6 वाहन सीज।

ख़बर शेयर करें -

कोसी नदी क्षेत्र में उत्पात मचाने वालों पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा – 10 के विरुद्ध कार्रवाई, 6 वाहन सीज।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर (नैनीताल)।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में संवेदनशील क्षेत्रों, नदी-नालों और पर्यटन स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता, शांति भंग और नियमों की अवहेलना करने वालों पर कठोर कार्रवाई करना है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को चारधाम प्रसाद और ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद किए भेंट।

इसी क्रम में चौकी गार्जिया क्षेत्रान्तर्गत झूला पुल, कोसी नदी क्षेत्र में चौकी प्रभारी श्री गगनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान नदी क्षेत्र में उत्पात मचाते हुए 10 व्यक्तियों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  “जनता जाम में, अफसर सोशल मीडिया में और नेता ऐ सी में !”

कार्यवाही का विवरण:

  • 06 निजी वाहन को कोसी नदी में उतारकर नियमों का उल्लंघन करने पर सीज किया गया।

  • 16 वाहन चालकों पर विभिन्न यातायात नियम उल्लंघनों के लिए चालानी कार्रवाई की गई।

  • इस प्रकार कुल 26 व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई।

पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नियमों की अवहेलना करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने अथवा प्राकृतिक स्थलों को प्रदूषित करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, नैनीताल पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था।

नैनीताल पुलिस की अपील:

  • कृपया नदी-नालों में वाहन न उतारें, न ही कचरा फैलाएं।

  • किसी भी प्रकार की उत्पातपूर्ण गतिविधि, हुल्लड़बाजी या अनुचित व्यवहार क्षम्य नहीं होगा।

  • प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

  • पुलिस की निगरानी लगातार जारी है — उल्लंघन करने वालों को कठोर दंड भुगतना पड़ेगा।