मुख्यमंत्री धामी से बीआईएस प्रतिनिधिमंडल की भेंट, मानकीकरण पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा।

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री धामी से बीआईएस प्रतिनिधिमंडल की भेंट, मानकीकरण पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून, 04 जुलाई 2025।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में मानकीकरण से जुड़े विविध पहलुओं पर मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हुक्का पार्टी कर रहे तीन युवकों को पकड़ा, चालान कर दी सख्त चेतावनी, SSP नैनीताल का स्पष्ट संदेश – सार्वजनिक स्थानों की गरिमा बनाए रखें।

मुख्यमंत्री धामी ने बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य की सभी सरकारी खरीद प्रक्रियाओं में भारतीय मानकों (IS) का अनिवार्य रूप से समावेश सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगा।

मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों हेतु नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया, ताकि मानकों के प्रति जागरूकता एवं उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। साथ ही, उन्होंने भवन निर्माण कार्यों में IS आधारित विनियमों (जैसे SP 73:2023) को अपनाने तथा विभिन्न विभागों में प्रबंधन प्रणाली मानकों जैसे IS 15700, ISO 9001, ISO 21001 को लागू करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग का सघन अभियान, 71 चालान और 15 वाहन सीज – महिला सुरक्षा के मानकों पर विशेष ध्यान।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, “गुणवत्तापूर्ण सेवाएं और सुव्यवस्थित विकास के लिए मानकीकरण अत्यंत आवश्यक है। यह पहल ‘विकसित उत्तराखंड’ की दिशा में एक ठोस आधार प्रदान करेगी।” उन्होंने संबंधित विभागों को इस दिशा में समुचित दिशा-निर्देश जारी करने का भी आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दमुवाढूंगा में नाले की भूमि पर अवैध निर्माण पर प्रशासन की सख्ती, दो मंजिला इमारत का कार्य रोका गया।

बैठक में मुख्यमंत्री के अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित भारतीय मानक ब्यूरो एवं शिक्षा, उद्योग तथा उपभोक्ता संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।