सड़क पर चलती गाड़ी में कपल को रोमांस करना पड़ गया महंगा, पुलिस ने ठोंका साढ़े 12,500/- का जुर्माना।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

रायपुर-  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क पर चलती गाड़ी में कपल को रोमांस करना महंगा पड़ गया। कपल के रोमांस करते किसी ने वीडियो बना लिया और ट्रैफिक पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने दो युवकों को ट्रैफिक थाने बुलाकर भारी-भरकम जुर्माना ठोका। साथ ही इनके परिजनों को भी पुलिस ने इनकी हरकतों की जानकारी दी। इसके बाद इनका एक वीडियो बनाया गया। इसमें ये दोनों युवक कह रहे हैं कि हमने जो हरकत की ऐसी गलती न करें, ये सड़क पर जानलेवा साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

दरअसल, एक कपल चलती स्कूटी में एक दूसरे को गले लगाए घूम रहा था। स्कूटी में इनका एक और दोस्त भी सवार था जो गाड़ी को चला रहा था। पीछे गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड साथ मिलकर बैठे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर रायपुर की ट्रैफिक पुलिस से शिकायत कर दी। इस वीडियो के मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गाड़ी के नंबर के आधार पर युवकों का पता लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

रायपुर ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि, दोपहिया वाहन में सवार एक महिला सहित तीन व्यक्ति, अशोभनीय तरीके से सवार होकर सड़क पर जा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 12,500 रुपए का जुर्माना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *