पाटकोट गांव में महिलाओं का शराब के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, प्रशासन से दुकान हटाने की मांग।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। पाटकोट गांव में आज महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह प्रदर्शन लगातार जारी है। महिलाएं जुलूस की शक्ल में तल्ला चौराहा पहुंचीं और जोरदार नारेबाज़ी करते हुए दुकान हटाने की मांग की।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान खुलने के दो दिन के भीतर ही नाबालिग बच्चे शराब पीने लगे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। जब तक प्रशासन शराब की दुकान हटाने का आदेश नहीं देता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदर्शन को व्यापक समर्थन मिल रहा है। रामनगर से आए कई सामाजिक संगठनों ने भी महिलाओं का साथ दिया है। भलोंन, रामपुर, भलाती गांव की महिलाओं ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। गांव के युवा, बुजुर्ग और अन्य नागरिक भी इस आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
महिलाओं ने ठेकेदार से शराब की पेटियों को तुरंत उठाकर ले जाने की मांग की है, लेकिन उनका आरोप है कि ठेकेदार सुबह से “अभी आ रहा हूं” कहता रहा है, पर अब तक नहीं पहुंचा।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सवाल उठाया है कि जिस क्षेत्र में न तो बैंक है, न ही स्वास्थ्य सुविधाएं, पेयजल की भारी किल्लत है, वहां सबसे पहले शराब की दुकान खोल दी गई।
प्रदर्शन में पूनम देवी, बबिता, रेनू, अंजली, गीता, भावना, चंपा, हेमा, मोहनी, तुलसी, नीतू समेत हजारों महिलाएं शामिल हैं।
इस मामले में एसडीएम का कहना है कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया है और आदेश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।










