रामनगर में बेखौफ चोर: दिनदहाड़े घर के बाहर से बाइक चोरी” चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस बेखबर”

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में बेखौफ चोर: दिनदहाड़े घर के बाहर से बाइक चोरी” चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस बेखबर”

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर (भवानीगंज): क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों के दिलों से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। ताजा मामला भवानीगंज के केला गोदाम के पास स्थित एक घर के बाहर का है, जहां दिनदहाड़े एक शातिर चोर बाइक चुराकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंचीधाम मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण: आयुक्त दीपक रावत और आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने व्यवस्थाओं की ली समीक्षा।

जब बाइक स्वामी को चोरी का पता चला, तो उसने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि चोर उसकी बाइक लेकर जा रहा है। इसके बाद बाइक स्वामी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोर की पहचान कर ली और चोर को स्वयं पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  योग दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, भराड़ीसैंण और हरिद्वार में होंगे मुख्य कार्यक्रम।

सूत्रों के अनुसार, चोरी की गई बाइक को चोर ने चिलकिया क्षेत्र में ले जाकर उसका हुलिया बदलने की कोशिश की थी और उसे बेचने की तैयारी में था। लेकिन समय रहते CCTV और सजगता के चलते बाइक स्वामी ने न सिर्फ अपनी बाइक बरामद कर ली, बल्कि आरोपी को भी पकड़वाने में सफलता पाई।

यह भी पढ़ें 👉  SASCI योजना 2025-26: सुधारों में तेजी लाकर 615 करोड़ की अनटाइड फंड का करें समुचित उपयोग — मुख्य सचिव आनंद बर्धन।

इस घटना से साफ है कि अब चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे अब धरातल पर फेल होते नजर आ रहे हैं।