उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रुद्रपुर के ट्रांजिट क्षेत्र में एक आठ वर्षीय बालक अलावा अवस्था में घूमता मिला बालक अपना नाम राघव पिता का नाम अनूप और मां का नाम कुसुम बताया है 35 गांव के पास मिले इस बालक के एक बैग भी था जिसमें उसकी कुछ किताबें वह कपड़े रखे हुए हैं बालक अपना नाम और माता पिता नाम के साथ ही अपने आप को रुद्रपुर का रहने वाला बता रहा है।
यह भी पढ़ें 👉 रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड व हरिद्वार-नगीना राजमार्ग निर्माण में तेजी लाने के निर्देश।
लेकिन रूद्रपुर में कहां किस स्थान पर रहता है यह नहीं बता पा रहा है आप अगर इस बच्चे इस के परिजनों के बारे में कुछ जानते हैं तो रुद्रपुर कोतवाली अजीत केम पुलिस को जानकारी जरूर दें फिलहाल पुलिस की टीम बच्चे के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।










