द्रौपदी का डांडा-2 में हुए हिमस्खलन हादसे में बरामद 07 शवों में से 03 को पहुँचाया गया। जॉलीग्रांट

ख़बर शेयर करें -

अमित नोटियाल – सवांददाता

उत्तरकाशी

शनिवार को जिन 7 शवों को बेस कैम्प से मातली हेलीपैड लाया गया था उन प्रशिक्षणार्थियों के शवों का पोस्टमार्टम, पंचनामा आदि कार्यवाही पूर्ण कर 4 शवों को सम्बन्धित के परिजनों को सुपुर्द किया गया जो शवों को अपने पैतृक गांव, क्षेत्र ले गये। उधर 03 प्रशिक्षणार्थियों जो कि असम, मेघालय एवं प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के हैं, उन शवों को पुलिस के साथ हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्राण्ट, देहरादून संलेपन (Embalming) हेतु भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

जिन्हें वहाँ से उनके गन्तव्य हेतु भेजा जाएगा। SDRF वाहिनी मुख्यालय से एक टीम द्वारा हिमालयन हॉस्पिटल पहुँचकर 03 शवो को मोर्चरी में रखवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *