फैक्ट्री में आग लगने से 9 लोग घायल दमकल विभाग मौके पर पहुंचा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

दिल्ली के मायापुरी में बुधवार को एक फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटो में झुलसकर दो कांस्टेबल समेत नौ लोग घायल हो गए। घायल कांस्टेबलों का नाम पहचान रणधीर सिंह (46) और विक्रांत बताया जा रहा है। वहीं अन्य घायलों में राकेश, राम निवास संतोष, हरिचंद, विक्रांत, किशन और इंद्रजीत का नाम शामिल है।दिल्ली के मायापुरी में बुधवार को एक फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  *सोशल मीडिया की सनक बनी मुसीबत, अब हर कदम पर अब नजर* *जमानत मिली, लेकिन सुकून नहीं: ब्लॉगर की राह में अब भी जेल का खतरा* *कई मुकदमे: अन्य जनपदों से रिमांड की आशंका*

 

 

आग की लपटो में झुलसकर दो कांस्टेबल समेत नौ लोग घायल हो गए। घायल कांस्टेबलों का नाम पहचान रणधीर सिंह (46) और विक्रांत बताया जा रहा है। वहीं अन्य घायलों में राकेश, राम निवास संतोष, हरिचंद, विक्रांत, किशन और इंद्रजीत का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *