उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रुद्रपुर – उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा के हाथों करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी से जुड़े युवाओं ने संगठन की सदस्यता से त्यागपत्र देने का सिलसिला लगातार जारी है।अब एक और युवा कांग्रेस नेता रवि काठौरिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।इस दौरान उनसे हुई दूरभाष पर बातचीत में उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी में आपसी खींचतान और अंदरुनी कलह चरम पर है। बीते विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे वरिष्ठ नेताओं की आपसी खींचतान से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि इस अंदरुनी कलह सीधा लाभ भाजपा को मिला और फिर एक भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर उत्तराखंड में सत्ता बनाने का काम किया।
उन्होंने इशारों इशारों महानगर कांग्रेस कमेटी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत नेता की आवश्यकता है। महानगर कांग्रेस कमेटी में कुछ ऐसे लोग शामिल हैं जो संगठन को अंदरुनी तौर पर नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने खुल कर किसी का नाम नहीं लिया, हां इतना जरूर कहा कि महानगर कांग्रेस कमेटी में बड़े बदलाव की जरूरत है। आपकों बता दें कि रवि काठौरिया पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हुए थे। वही उन्होंने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा को पूरे दमखम से चुनाव लड़ाया था। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की हार का सबसे कारण खुद कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा ही है।
वही उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने जान बूझ कर मीना शर्मा को चुनाव नहीं लडया।रही सही कसर कांग्रेस नेताओं ने पूरी कर दी।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्या वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे, तो उन्होंने कहा कि यह आपके व्यक्तित्व पर निर्भर करता है। यानी के रवि काठौरिया ने यह साफ कर दिया है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।


