रजिस्ट्रार ऑफिस के अभिलेखों में धोखाधड़ी कर करोड़ों की जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रजिस्ट्रार ऑफिस के अभिलेखों में धोखाधड़ी कर करोड़ों की जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार।

 

 

अमित नौटियाल – संवाददाता

 

देहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस के अभिलेखों में धोखाधड़ी कर करोड़ों की जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस की एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संतोष अग्रवाल दीपचंद अग्रवाल और डालचंद के रूप में हुई है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

मामले का खुलासा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया। एसएसपी के मुताबिक रजिस्ट्रार ऑफिस के अभिलेखों में धोखाधड़ी के संबंध में सहायक महानिरीक्षक संदीप श्रीवास्तव की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें लगातार जांच चल रही है। जांच में जिन लोगों के नाम संलिप्तता में सामने आ रहे हैं उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वाले वकील इमरान का नाम भी सामने आया है। जो अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है। पूछताछ में संतोष अग्रवाल ने बताया कि किसी व्यक्ति के माध्यम से उसकी पहचान वकील इमरान से हुई। इमरान ने लावारिस जमीनों को धोखाधड़ी से बेचने के नाम पर षड्यंत्र रचा। जिसके बाद करोड़ों की जमीनों का सौदा कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *