देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
पौड़ी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह योजना उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में प्रशिक्षित करना और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मुरलीधर कुशवाहा, देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार, कार्यक्रम समन्वयक राहुल कुमार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद से आए परियोजना अधिकारी श्री सरबेन्द्र रावत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के पहले सत्र में प्राचार्य प्रो. मुरलीधर कुशवाहा, डॉ. श्रवण कुमार, राहुल कुमार एवं सरबेन्द्र रावत ने सफल उद्यमिता की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना की प्रशिक्षण सामग्री भी वितरित की गई, जिसमें 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तृत विवरण दिया गया है।
कार्यक्रम के संचालन में प्राचार्य प्रो. मुरलीधर कुशवाहा, डॉ. योगिता, डॉ. हेमंत जोशी, डॉ. नम्रता सिंह पंवार, डॉ. प्रिया राणा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह योजना विद्यार्थियों के लिए स्वरोजगार व स्टार्टअप्स के नए अवसर पैदा करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी। छात्र-छात्राओं ने भी इस योजना में बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रशिक्षण का लाभ उठाया।










