छेड़खानी मामला: छात्रा की मौत के बाद आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर।”

ख़बर शेयर करें -

छेड़खानी मामला: छात्रा की मौत के बाद आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर।”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

छेड़खानी करते हुए छात्रा का दुपट्टा खींचने और उसके चलते हुई छात्रा की मौत के बहुचर्चित मामले में एक आरोपी फरहीन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस के अनुसार फरहीन ही वह बाइक चला रहा था, जिस पर पीछे बैठे युवक ने दुपट्टा खींचा था। इस मामले में तीन नामजद आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान: 117 वाहनों के चालान, 06 वाहन सीज।

 

 

बताते चलें कि बीते 15 सितंबर को इंटरमीडियट की एक छात्रा जब अपनी चचेरी बहन के साथ स्कूल से साइकिल से घर जा रही थी तभी बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। उसका दुपट्टा खींचने से वह असंतुलित होकर गिर पड़ी, जिसके बाद एक-एक कर दो बाइक ने उसे टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत के बाद इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।

यह भी पढ़ें 👉  सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, एक की मौत, दर्जनभर घायल।

 

 

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो सगे भाइयों अरबाज और शहबाज तथा एक अन्य फैसल को गिरफ्तार कर लिया। बाद में फरार होने की कोशिश के बीच मुठभेड़ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। तीनों नामजद को जेल भेजने के बाद भी पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी रही। संदिग्धों की तलाश में मारे जा रहे छापों के बीच अब रामपुर बेनीपुर निवासी फरहीन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाएं भी बन रहीं कच्ची शराब तस्करी का हिस्सा, पुलिस ने किया पर्दाफाश।

 

 

सीओ टांडा संजय नाथ तिवारी ने बताया कि फरहीन ही असल में बाइक चला रहा था। उसी की बाइक पर बैठे शहबाज ने दुपट्टा खींचा था। शहबाज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सीओ ने कहा कि विवेचना चल रही है। कोई और नाम प्रकाश में आया तो निर्णय लिया जाएगा।