नाजिम कुरैशी – संवाददाता

बाजपुर – के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ सुनीता चुफाल रतूड़ी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। बता दें कि उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने के लिए 20 अस्पतालों की सूची में शामिल किया गया है। इसी के चलते उधम सिंह नगर की सीएमओ सुनीता चुफाल रतूड़ी ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी कक्ष, लेबर रूम, अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्सरे मशीन सहित विभिन्न कक्षाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कुछ चिकित्सकों द्वारा एप्रिन नहीं पहने जाने पर आपत्ति व्यक्त की और सभी चिकित्सकों को एप्रिन पहनने के निर्देश दिए। वही सीएमओ सुनीता चुफाल रतूड़ी ने स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ पंकज माथुर को इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ डॉ सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर किया जा सके इसके लिए अस्पताल का निरीक्षण किया गया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने 20 अस्पतालों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है जिसमें बाजपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है। वहीं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की तैनाती को लेकर लगातार शासन स्तर पर वार्ता की जा रही है जिससे बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की तैनाती हो सके।
