मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इंटरस्टेट समन्वय बैठक सम्पन्न, कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने को लेकर हुई गहन चर्चा।

ख़बर शेयर करें -

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इंटरस्टेट समन्वय बैठक सम्पन्न, कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने को लेकर हुई गहन चर्चा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हरिद्वार/देहरादून, 27 जून 2025
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में आगामी कांवड़ मेले को सरल, सुरक्षित और सुचारु रूप से सम्पन्न कराने हेतु शुक्रवार को सीसीआर सभागार, हरिद्वार में इंटरस्टेट समन्वय समिति की अहम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली तथा राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया।

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कहा कि कांवड़ मेला आस्था और श्रद्धा का पर्व है, जिसे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी राज्यों के अधिकारियों से रियल टाइम समन्वय बनाए रखने और आवश्यक सुरक्षा इनपुट्स साझा करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खेल युवाओं का भविष्य, हरिद्वार बनी हॉकी चैंपियन: खेल मंत्री रेखा आर्या।

आधुनिक तकनीक और सख्त निगरानी पर बल
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं में आधुनिक तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए वर्तमान तैयारियों को अनुभव के रूप में उपयोग किया जाना चाहिए। यात्रा मार्ग पर ढाबों व होटलों में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य किया जाए और रेट लिस्ट चस्पा हो।

डीजीपी ने उठाए सुरक्षा और अफवाह नियंत्रण के मुद्दे
डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए रियल टाइम सूचना साझेदारी आवश्यक है। उन्होंने अफवाहों के एकीकृत खंडन की व्यवस्था सुनिश्चित करने और दक्ष कर्मियों की तैनाती पर बल दिया। यात्रा मार्गों पर ‘क्या करें-क्या न करें’ संबंधी जानकारी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं — SSP नैनीताल के निर्देश पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी।

यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि – सचिव गृह
सचिव गृह शैलेश बगौली ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित की जाएं। बैठक में जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कांवड़ यात्रा की अवधि, ट्रैफिक प्लान, सोशल मीडिया निगरानी एवं तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय:

  • सुरक्षा से जुड़ी सभी सूचनाएं रियल टाइम साझा की जाएंगी।

  • सोशल मीडिया पर सघन निगरानी और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई।

  • कांवड़ की अधिकतम ऊँचाई 10 फीट निर्धारित।

  • मांस और शराब संबंधी एसओपी का सख्ती से पालन।

  • डीजे संचालकों को नोटिस देकर बाउंड डाउन किया जाएगा।

  • पार्किंग व्यवस्था की जानकारी उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून से पहले रामनगर प्रशासन सतर्क, किया मॉक ड्रिल अभ्यास।

बैठक में ये वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद:
उत्तर प्रदेश से एडीजी भानु भास्कर, सचिव गृह मोहित गुप्ता, मेरठ कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद, बरेली कमिश्नर सौम्य अग्रवाल, सहारनपुर कमिश्नर ए.के. राय, डीआईजी अभिषेक सिंह, आरपीएफ आईजी पंकज गंगवार; उत्तराखंड से आईजी निलेश आनंद भरणे, मेलाधिकारी सोनिका, डीआईजी धीरेन्द्र गुंज्याल, एसएसपी देहरादून अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।