कुल्हाड़ी से काटकर हत्या: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

कुल्हाड़ी से काटकर हत्या: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

गोरखपुर में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गीडा थाना इलाके के पिपरी का रहने वाला उमेश चौहान पुत्र शंभू चौहान (35) दीपावली की रात अचानक घर से गायब हो गया। घर वालों ने पूरी रात तलाश की लेकिन उमेश का कहीं पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  हिम्मतपुर में जुए की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, चार गिरफ्तार

 

 

सुबह घर से थोड़ी दूर पर खून का निशान देख परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई। परिजनों ने पड़ोस के ही दो सगे भाइयों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उमेश को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फिर लाश को बाइक पर रखकर बाघागाड़ पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया। घटना की जानकारी होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद शव को लगभग 200 मीटर तक घसीटा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  पाटकोट गांव में 10 दिन से पेयजल संकट, ग्रामीण परेशान, सरकार के 'हर घर नल' वादे की खुली पोल,  विभाग पर लगाए गंभीर आरोप ।

 

राप्ती नदी में मृतक के शव की तलाश दिनभर एसडीआरएफ की टीम करती रही लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया।