देर शाम  दो बाइको की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, हादसे में एक युवक की मौके पर हुई मौत, दो घायल।

ख़बर शेयर करें -

देर शाम  दो बाइको की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, हादसे में एक युवक की मौके पर हुई मौत, दो घायल।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

खुटहन। थाना क्षेत्र के बनुआडीह पोखरे के पास शुक्रवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। बनुवाडीह गांव निवासी रंजन दुबे का पुत्र आयुष दुबे (25) अपनी बाइक से गांव के ही शनि यादव को बैठाकर रात करीब नौ बजे गोसाईंपुर चौराहे से घर जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में ऑपरेशन "कालनेमि" के तहत दो संदिग्ध बाबा पकड़े गए, मंदिर परिसरों में हुई गहन चेकिंग।

 

 

शाहगंज की तरफ से गोबरहा गांव निवासी विजय बहादुर यादव बाइक से अपने भांजे खंजहापुर जिला आजमगढ़ निवासी सूरज यादव के साथ घर आ रहे थे। बनुआडीह पोखरे के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से पहले नैनीताल पुलिस एक्शन मोड में, अवैध शराब जब्त।

 

 

इसमें आयुष दुबे, सूरज और शनि गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी में ले गई, जहां चिकित्सकों ने आयुष दुबे को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। आयुष तीन भाईयों में सबसे छोटा था।